recipes of biscuit cake, recipe of biscuit cake in hindi, recipe of biscuit cake, recipe biscuit cake hindi, biscuit cake recipe in hindi, biscuit recipe hindi mein, biscuit cake recipe step by step
इतनी अंग्रेजी देखकर घबराए नही, बिस्कुट केक की रेसिपी हिंदी में ही है.
“आज फिर केक खाने की तमन्ना है…. ओ ओ ओ…..लेकिन कम पैसे खर्च करने का इरादा है… आज फिर केक खाने की तमन्ना है… ओ ओ ओ..लेकिन कम पैसे खर्च करने का इरादा है…”
अगर आप मस्त केक कम पैसे खर्च करके खाना चाहते है तो आपको बिस्कुट केक बनाना सीखना चाहिए। ये टेस्टी केक घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और वो भी कम पैसे में। सिर्फ बिस्कुट खरीदने के लिए दुकानदार को थोड़े से पैसे देने पड़ेगे… अब इतना तो खर्चा करना पड़ेगा भैसा…. मेरा मतलब है भाईसा। बिना देर किये हम इस मजेदार और चॉकलेटी केक को घर पर बनाने के सिंपल तरीके को सीखना शुरू करते है। आपकी मदद के लिए हम recipes of biscuit cake लेकर आए है. हम recipe of biscuit cake in hindi इसलिए लाए है ताकि आप घर पर आसानी से इस सके को बनाकर इसका मज़ा ले सके.
Recipes of Biscuit Cake के लिए आवश्यक सामग्री
- बूरबॉन बिस्कुट – 2 पैकेट
- एनो- 1 पाउच
- दूध – 1 ½ कप
- बादाम – 2 बड़े चम्मच
बिस्कुट केक बनाने की विधि | Recipes of Biscuit Cake In Hindi
- गैस पर एक स्टीमर रखे और उसमे थोडा पानी डाले और उसमे एक स्टैंड रखे।
- अब इस पानी को गर्म होने के लिए रख दे।
- केक के पैन में मक्खन लगाकर लगाकर चिकना करके रखे।
- अब मिक्सी के जार में बिस्कुट को तोडकर डाले और इसे बारीक पीस ले।
- अब बिस्कुट के इस मिश्रण को एक बाउल में डाले।
- अब इसमें थोडा थोडा दूध डालकर इसे मिक्स करते जाए। एक ही दिशा में फेटे।
- अब केक के इस मिश्रण को केक पैन में डाले और हिलाकर अच्छे से फैला ले और सेट कर ले।
- अब इसके ऊपर बारीक कटे बादाम डाले।
- अब इस पैन को स्टीमर के अन्दर रखे।
- १५ मिनट बाद ढक्कन हटाकर देखे।
- अब टूथपिक से चेक करे कि केक तैयार है या नही। अगर टूथपिक साफ़ बाहर आ जाए इसका मतलब है केक तैयार है।
- अब केक को ठंडा होने के लिए रख दे।
- ५ मिनट बाद चाकू की मदद से साइड से केक को पैन से अलग कर दे।
- अब केक पैन को प्लेट में उल्टा करे।
- अब पैन के पीछे से हल्के हाथ से थपथपाए।
- आपका केक बाहर आ जाएगा।
- आपका टेस्टी और मजेदार बिस्कुट केक खाने और खिलाने के लिए तैयार है।
Recipes of Biscuit Cake टिप्स
- घोल बहुत ज्यादा पटन .. मतलब पतला और बहुत ज्यादा गाढ़ा नही होना चाहिए।
- आप इसमें जितने चाहे ड्राई फ्रूट्स डाल सकते है। घोल में भी डाल सकते है और ऊपर से भी डाल सकते है।
जल्दी करिए..आज ही बना लीजिये।
“देर न हो जाए कही देर न हो जाए….. माहीवे आज ही बना ले….. देर न हो जाए कही देर न हो जाए।“
वैसे देर हो गयी तो कुछ नही। आज की जगह कल बना ले, पर बनाए जरुर।
चलिए मिलती हूँ एक और रेसिपी के साथ…..
More Tasty Cake Recipes
Check Here
Pingback: Black Forest Cake Recipes in Hindi Without Egg
Pingback: Mango Cake Recipes in Hindi Without Egg By Recipes Hindi
Pingback: Recipe Of Biscuit Cake - Recipes Of Biscuit Cake
Pingback: Yummy Paneer Cake Recipe in Hindi By Recipes Hindi – Recipes Hindi