{{Delocious}} Cold Coffee Recipes in Hindi With Ice Cream: गर्मियों में शरबत और ठंडे के अलावा एक और चीज है जो लोग पीना पसंद करते है और वो है कोल्ड कॉफ़ी। हर किसी को कोल्ड कॉफ़ी बनानी तो आती है पर रेस्टोरेंट जैसी कोल्ड कॉफ़ी नही बनती।
पर आज के बाद रेस्टोरेंट जैसी कोल्ड कॉफ़ी जरुर बनने लगेगी क्योकि आप ये Cold Coffee Recipes in Hindi पढने वाले है।
Recipe of Cold Coffee in Hindi पढने के बाद आप भी कमाल की कोल्ड कॉफ़ी बनाना सीख जायेगे।
Ingredients for Cold Coffee / कोल्ड कॉफ़ी के लिए आवश्यक सामग्री
- 2 कप दूध
- १/४ इंस्टेंट कॉफ़ी पाउडर
- १/२ कप कॉफ़ी
- स्वादानुसार चीनी
- ५ टेबल स्पून फ्रेश क्रीम
- १ टेबल स्पून कोको पाउडर
- १/४ टेबल स्पून दालचीनी पाउडर
- १ टेबल स्पून बादाम और पिस्ता कतरन
- १/२ कप बर्फ
कोल्ड कॉफ़ी बनाने की विधि / Cold Coffee Recipes in Hindi
- एक बाउल ले और उस में चीनी, दूध, कॉफ़ी (पानी और कॉफ़ी से बनी) , कोको पाउडर और २-३ बर्फ डाले और ब्लेंडर से फैट ले |
- एक और बाउल ले और उसमे चीनी, क्रीम और बर्फ डाले और अच्छे से फैट ले |
- अब एक गिलास ले और सबसे पहले दूध वाला मिश्रण डाले और फिर क्रीम का मिश्रण, फिर दालचीनी पाउडर, कॉफ़ी पाउडर, बादाम और पिसते की कतरन डाले और सजाये और सर्वे करे|
- ये गर्मी के मौसम में पीने में बहुत अच्छा लगता है | cold coffee recipe in Hindi एक बार जरुर कोशिश करे |
Cold Coffee Recipes in Hindi / Recipe of Cold Coffee in Hindi