Recipe of Rumali Roti in Hindi Language Written: स्वादिष्ट सब्जियों के साथ अगर रुमाली रोटी हो जाये तो मजा आ जाये| ऐसा ही ख्याल है ना आपका…… तो मना किसने किया, आज और अभी बनाये और खाने का मजा डबल करे|
मैंने तो रुमाली रोटी बार बार बनाती हूँ और मेरे घर पर सबको पसंद भी बहुत आती है|
मैं जानती हूँ जब आप भी सीख जायेंगे तब आप भी बार बार बनायेंगे|
चलिए रेसिपी पढके की और अग्रसर होते हैं|
रुमाली रोटी के लिए आवश्यक सामग्री
- एक कप मैदा
- एक कप आटा
- १/२ छोटा चम्मच नमक
- पानी आवश्यकतानुसार
रुमाली रोटी बनाने की विधि / Recipe of Rumali Roti in Hindi / Rumali Roti Recipe in Hindi
- मैदा और आटे को छानकर उसमे नमक मिलाये | पानी डालकर थोडा कड़ा आटा गूँथ ले | थोड़ी देर गीली कपडे से ढक कर रख दे | फिर छोटी छोटी लोइयां बनाये और बिलकुल पतली पतली बेले | पापड़ जितनी पतली | फिर गैस पर तवा उल्टा करके रख दे और उलटे तवे पर डालकर रोटी सेक ले | एक तरफ से ही सेके | दूसरी तरफ से सेकने की जरूरत नही |
कितना आसान है हैं न बनाना | आज ही बनाये, खाए और खिलाये |
तो भाइयो और बहनों आपको मेरी ये रुमाली रोटी की रेसिपी कैसी लगी, हमको जरुर बताये| मुझते तो लगता है सबको पसंद आया और सब जल्दी ही इस रेसिपी को पढकर बनाने वाले है टेस्टी और लाजवाब rumali roti, रुमाली रोटी| मुझे जरुर बताइयेगा कैसी बनी|