Samosa Recipes In Hindi Language | समोसा बनाने की विधि: – जब तक रहेगा समोसे में आलू सबका चहेता रहेगा समोसा… है न.. सही कहा न मैंने? आपकी ख़ामोशी बता रही है कि मैं सही कह रही हूँ|
ख़ामोशी बिना बोले सब कुछ कह जाती है| जैसे आप अभी बोल रहे होंगे समोसे के साथ चटनी मिल जाए तो और मजा आ जाए भाई साहब|
सही कहा|
समोसे और चटनी का तो ऐसा जोड़ा है जो एक दूसरे के बिना अधुरा है| दोनों साथ हैं तो स्वादिष्ट और चटपटे है| Samosa Recipes In Hindi पढने के बाद तो आप अभी रसोई में जाएंगे और समोसा बना लेंगे|
Recipe Of Samosa in Hindi आपको जरुर पसंद आएगी |
Samosa Ingredients in Hindi / समोसा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
समोसे के आटे के लिए आवश्यक सामग्री
- 2 कप मैदा
- 1/4 कप घी
- स्वादानुसार नमक
भरावन के लिए
- 4 आलू
- 1/2 कप मटर
- 2 हरी मिर्च
- 1 इंच लम्बा टुकड़ा अदरक कद्दूकस
- 2 टेबल स्पून हरा धनियां कटा हुआ
- 1 छोटा चम्मच धनियाँ पाउडर
- 1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला
- 1/2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- तेल
समोसा बनाने की विधि / Samosa Recipes In Hindi
- आलू उबाल ले |
- मैदा छान ले और उसमे नमक और घी या तेल डाले और अच्छे से मिक्स करे, और 15 मिनट ढककर रख दे|
- उबले और छीले आलुओ को छोटा छोटा तोड़ ले|
- एक पैन या कढाई में तेल डाले और गरम करे और उसमे हरी मिर्च, अदरक, मटर डाले और मिक्स करे और २ मिनट के लिए ढककर पकने के लिए रख दे|
- जब मटर नरम हो जाये तब इसमें आलू,नमक, घनिया पाउडर, अमचुर पाउडर, गरम मसाला डाले और अच्छे से मिक्स कर ले|
भरावन तैयार है|
- अब आटे से छोटी से लोई बना ले और 8 – 10 इंच के व्यास की पूरी बेल ले| पूरी थोड़ी मोठी होनी चाहिए|
- अब पूरी को २ भागो में बराबर काट ले|
- अब एक भाग से तिकोना बनाये और पानी से सिरे चिपका दे|
- अब इस कोन या तिकोने में आलू के तैयार मिश्रण में से एक चम्मच मसाला डाले और खुला बचा हिस्से को मोड़ दे और पानी लगाकर अच्छे से चिपका दे|
- अब तेल गरम करने के लिए रखे| जब तेल गरम हो जाये आंच मध्यम करे और ३ या ४ समोसे डाले और गोल्डन ब्राउन होने तक तल ले| तल के समोसे टिश्यू बिछी प्लेट में निकाले ले|
टेस्टी और क्रिस्पी समोसे (Samosa) तैयार है, इसे मीठी चटनी या हरी चटनी के साथ मजे से खाए और खिलाये|