Wafer Ball Recipe In Hindi
हमारे नादान बच्चे हमेशा कुछ न कुछ खाने के लिए मांगते रहते है | मैं सब्जी की बात नही कर रही, मैं बात कर रही हूँ टेस्टी स्नैक्स या टेस्टी स्वीट डिशेस की जो वो बहुत पसंद करते है | ऐसी ही चीजो में से एक है वेफर बॉल्स | ये डिश आप अपने लाडलो को खिलाए वो ख़ुशी के मारे उछलने लगेगे और उन्हें ख़ुशी में नाचता देख आप खुश हो जाएगी | इस स्वीट डिश को बनाना आसान है और इसको बनाने के लिए आपको ज्यादा समय की भी जरुरत नही है| बस कुछ मिनट और कुछ स्टेप्स और आपके सामने होगा टेस्टी वेफर बॉल्स | चलिए शुरू हो जाइए |
Wafer Balls : वेफर बॉल्स के लिए आवश्यक सामग्री
- १ पैकेट वेफर बिस्कुट
- ३ बड़े चम्मच कंडेंस्ड मिल्क
- १ बड़ा चम्मच कोको पाउडर
- २-३ बड़े चम्मच नारियल चूरा
- २ बड़े चम्मच क्रीम
Wafer Balls: वेफर बॉल्स की विधि
- मिक्सी में नारियल चूरे को छोड़ कर बाकी सब सामग्री एक साथ ब्लेंड कर ले|
- इसे १-२ मिनट पैन में धीमी आंच पर पका ले|
- फिर छोटी छोटी बॉल्स बनाकर नारियल के चूरे में लपेट ले और सुदर और स्वादिष्ट वेफर बॉल्स सर्वे करे|
- बन गये wafer balls आपके और आपके बच्चो के लिए|
Water Ball Recipe In Hindi